सरायकेला : न्यू चिल्ड्रन स्कूल गम्हरिया, मोती नगर रोड नंबर-2 में’अंतराष्ट्रीय महिला दिवस’ के अवसर पर अच्छा स्पर्श और बुरा स्पर्श के बारे में बताया गया. साथ ही उन्हें हर संभव अपने सुरक्षा का ध्यान रखना भी सिखाया गया. प्रतिवर्ष 8 मार्च को दुनियाभर में ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस’ मनाया जाता है. यह दिन दुनियाभर में महिलाओं का सम्मान का आह्वान करता है.
बता दे इस दिन राष्ट्रीय भाषाए सांस्कृतिक आर्थिक या राजनीतिक सीमाओं की परवाह किए बिना महिलाओं की उपलब्धियों को देखा जाता है. इस दिन को स्टूडेंट्स के लिहाज से भी काफी महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के बारे में परीक्षाओं में निबंध लिखने के लिए दिया जाता है. इस कार्यक्रम में उषा शर्मा प्रधानाचार्य तथा शिक्षक स्वेता सिंह, नीलम सामंता, मिलि शर्मा ,सुनंदा सिन्हा शामिल थी.