होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

11
12
13
previous arrow
next arrow

 

जमशेदपुर में युवातार फिल्म प्रोडक्शन हाउस का हुआ भव्य शुभारंभ, शहर में होगा फिल्म निर्माण, स्थानीय कलाकारों को मिलेगा मौका

By Goutam

Published on:

 

युवातार फिल्म

---Advertisement---

sachdeva
sachdeva
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, जमशेदपुर: जमशेदपुर स्टील सिटी ग्रीन सिटी और अब धीरे-धीरे फिल्म सिटी के रूप में भी पहचान बनने लगी है। वैसे तो जमशेदपुर में कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है इतना ही नहीं यहां के कलाकार और डायरेक्टर भी हिंदी सिनेमा जगत में अपना लोहा मनवाया है, अब यहां फिल्म निर्माण का भी शुरुआत हो चुकी है। शहर में फिल्म निर्माण और स्थानीय कलाकारों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गोलमुरी स्थित गाढ़ाबासा में युवातार फिल्म प्रोडक्शन हाउस का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर शहर के प्रतिष्ठित कलाकार और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। फीता काटकर इस प्रोडक्शन हाउस का उद्घाटन सुरेन्द्र पाल सिंह, गोविन्द शरण, संजय पांडे और दीपिका बनर्जी ने किया।

युवातार फिल्म के संस्थापक अमित ने बताया कि पिछले 10 वर्षों से मुंबई में फिल्म उद्योग में कार्यरत हैं, जमशेदपुर के ही निवासी हैं। उन्होंने कहा कि उनका सपना है कि झारखंड में फिल्म निर्माण को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जाए। उनकी टीम ने अब तक विभिन्न बैनर के अधीन कई लघु एवं डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाई है।

युवातार फिल्म प्रोडक्शन हाउस का उद्देश्य जमशेदपुर और झारखंड के कलाकारों को ज्यादा से ज्यादा अवसर प्रदान करना है, जिससे स्थानीय प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिले। जमशेदपुर में ही उनकी अपनी टीम फिल्म का निर्माण करेगी। इससे यहां का युवाओं को रोजगार भी उपलब्ध होगा और यहां के कलाकारों को मौका भी मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि अब तक 50 से ज्यादा लघु फिल्म बना चुके हैं वर्तमान में डॉक्यूमेंट्री फिल्म तारापीठ और पद्मश्री दुखु माझी के जीवनी पर निर्माण  जारी है तो जल्दी प्रसारित होगी।

युवातार फिल्म्स की टीम में पंकज कुमार, जसबीर सिंह, सैकत घोष, अंशुमान चौधरी, और रितेश कुमार शामिल हैं, जो इस प्रोडक्शन हाउस को सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। युवातार फिल्म्स आने वाले समय में झारखंड की संस्कृति, कला और प्रतिभा को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करने के लिए निरंतर प्रयास करेगा।

 

 

 

---Advertisement---

Leave a Comment