होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

11
12
13
previous arrow
next arrow

 

खरसावां : खूंटपानी के राऊबांधा चौक में विधायक दशरथ गागराई ने ग्रामीणों संग की बैठक, जनता से किए एक एक वायदे को पूरा किया जा रहा है : दशरथ गागराई…

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

sachdeva
sachdeva
previous arrow
next arrow

खरसावां / Umakant Kar: विधायक दशरथ गागराई ने खूंटपानी प्रखंड के पुरनियॉ और दोपाई पंचायत के ग्रामीणों के साथ बैठक कर सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. साथ ही योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया. इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी मुलभूत समस्याओं से विधायक को अवगत कराते हुए समस्याओं का समाधान करने की अपील की. ग्रामीणो ने अपनी मांगो ने अवगत कराते हुए रोडो नहर के कुदाबेडा सीमाना जगह में टुटी नहर में गार्डवाल निर्माण करने, छोटा कुदाबेडा और बागुसेरंग के बीच राऊबॉध जंगह में पुलिया का निर्माण तथा राऊबॉध चौक में नया नलकूप लगाने की मांग की गई. इसके अलावे गुटूमहरिया में सिंचाई के लिए पक्की नाली, गार्डवाल निर्माण, राऊबॉध में स्नानघाट निर्माण की मांग की गई.

मौके पर श्री गागराई ने कहा कि हेमंत सरकार हर व्यक्ति तक जन कल्याणकारी योजना पहुचाने के लिए कार्य कर रही है. सरकार गरीब, किसान, मजदूर, दलित, पिछडा, अति पिछडों के बेहतरी के लिए प्रसायरथ है. क्षेत्र के चहुंमूखी विकास के प्रति सरकार प्रतिबद्ध है. उन्होने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए पूरी तरह से सचेत है. गांवों में आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह की समस्या को लेकर उनसे संपर्क कर सकते हैं. प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का समाधान किया जाएगा.

ग्रामीणों की मांग पर विधायक दशरथ गागराई ने दिया आश्वासन

साथ ही छोटा कुदाबेडा व बागुसेरेंग के बीच राऊबांध में पुलिया बनाने, राऊबांध चौक में चापाकाल अधिष्ठापन करने, राऊबांध में महिला व पुरुषों के लिये अलग अलग स्नान घाट बनवाने की मांग की.विधायक दशरथ गागराई ने दोनों पंचायत के ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि बहुत जल्द ही हर समस्याओं का समाधान किया जाएगा. विधायक ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या को दूर करना ही मेरी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि हेंमत सरकार में झारखंड राज्य सहित खरसावां विधानसभा क्षेत्र का विकास की गति रफ्तार पकड लिया है. उन्होंने कहा कि हर गांव में विकास की गंगा बहेगी. इस दौरान मुख्य रुप से कुदाबेडा के ग्राम मुंडा हरियल दोंगो व दीपक दोंगो, अमन दोंगो, अनिल दोंगो, सिंगराय दोंगो, लखन दोंगो, जितेन दोंगो, डिबरु दोंगो,सिदियु गोप, सानगी दोंगो आदि उपस्थित थे.

 

---Advertisement---

Leave a Comment