जनसंवाद, जमशेदपुर: टेल्को स्थित विद्या भारती चिन्मय विद्यालय के चिन्मय युवा केंद्र के 15 लड़के एवं 6 लड़कियों ने विष्णु चंद्र दीक्षित, सचिव, विद्यालय प्रबंध समिति तथा प्राचार्या मीना विल्खू के प्रोत्साहन एवं मार्गदर्शन में रविवार, 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस 2025 के अवसर पर खरंगाझाड़ में स्थित कार्तिक मंदिर की सफाई की पहल की। टीम के साथ चिन्मय युवा केंद्र से जुड़े विद्यालय के तीन शिक्षक भी उपस्थित थे।
विद्यालय की प्राचार्या मीना विल्खू ने चिन्मय युवाओं के उक्त पहल की सराहना करते हुए कहा कि चिन्मय युवा केंद्र उक्त प्रकार के सामाजिक कृत्यों के लिए सदैव तत्पर रहा है।