सोशल संवाद/बड़बिल (रिपोर्ट-संजय सिन्हा): बोलानी टाउनशिप मे स्थित हनुमान मंदिर का 22वां वार्षिकोत्सव दिनांक 5 मार्च (रविवार) को मनाया जाऐगा। प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी बाहर से आये हुए कीर्तन मंडली द्वारा 24 घंटे का अष्टम प्रहरी सनाम कीर्तन के साथ साथ यज्ञ, हवन एवं समाज एवं क्षेत्रो के शांति हेतु पूर्णाहुति की जाऐगी।
मंदिर के पुजारी अभय सेनापति ने बताया कि वार्षिकोत्सव के लिए क्षेत्रवासियों द्वारा आर्थिक सहयोग किया जा रहा है। पूजा मे सम्मलित हेतु मंदिर मे संर्पक कर रहे है। वैसे भी भक्त है, जिसके पास मंदिर कमेटी के सदस्य चंदा हेतु नही जा पा रहे है। वो मंदिर मे आकर जमा करवा रहे है।