जनसंवाद, चाईबासा/जमशेदपुर: स्थानीय रोजगार को बढ़ावा देने के प्रयास में, मल्टी स्किल सेंटर चाईबासा के 30 प्रशिक्षुओं को आज प्रमुख कंपनियों से नौकरी के प्रस्ताव मिले। इस अवसर पर झारखंड के परिवहन मंत्री दीपक बिरूआ और पश्चिम सिंहभूम के डिप्टी कमिश्नर कुलदीप चौधरी मौजूद थे।
मौके पर मंत्री दीपक बिरूआ ने प्रशिक्षुओं को बधाई दी और पश्चिम सिंहभूम में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार देने के लिए अधिक प्रशिक्षुओं की आवश्यकता पर बल दिया। वहीं उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने भी प्रशिक्षुओं को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के अंत में, तुलसीदास गणवीर ने अतिथियों का धन्यवाद किया।
इस प्लेसमेंट ड्राइव में श्नाइडर इलेक्ट्रिक (हैदराबाद), डाइकिन (बंगलौर), बिग बास्केट (जमशेदपुर), और डीमार्ट (हैदराबाद) जैसी प्रमुख कंपनियों ने भाग लिया।
टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा संचालित, मल्टी स्किल सेंटर चाईबासा स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में टाटा स्टील नोआमुंडी के हेड एडमिन दीपक श्रीवास्तव, टाटा स्टील अधिकारी सौमित्र चटर्जी, टाटा स्टील फाउंडेशन नोआमुंडी के हेड इम्पैक्ट क्लस्टर तुलसीदास गणवीर, टाटा स्टील फाउंडेशन के लीड स्किल डेवलपमेंट यशवंत सिंह, असिस्टेंट मैनेजर शुभम और मृदुला कुमारी, और सेंटर मैनेजर शंकरनिल बसु उपस्थित थे।