होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

11
12
13
previous arrow
next arrow

 

उपायुक्त ने पोटका प्रखंड मुख्यालय में की समीक्षा बैठक, विभागवार योजनाओं के प्रगति की ली जानकारी, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

sachdeva
sachdeva
previous arrow
next arrow

सोशल संवाद/जमशेदपुर: जिला उपायुक्त विजया जाधव द्वारा पोटका प्रखंड मुख्यालय में समीक्षा बैठक कर बाल विकास व समाज कल्याण, स्वास्थ्य, कल्याण, शिक्षा, आपूर्ति, पशुपालन, मनरेगा, पीएम आवास, अंचल सहित अन्य सभी विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मियों से सरकार के सभी योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

सीडीपीओ, पोटका को झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सावित्री भाई फूले किशोरी समृद्धि योजना के तहत प्राप्त 5338 आवेदनों को जांचोपरांत प्रतिदिन सौ-सौ आवेदन पीएफएमएस से भुगतान हेतु जिला भेजने का निर्देश दिया गया। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में एमओआईसी डॉ. रजनी महाकुड़ को इनडोर मरीज की संख्या बढ़ाने, अस्पताल भवनों की स्थिति तथा बेड की उपलब्धता की जानकारी ली गई। उन्होंने एएनसी जांच के लिए जादूगोड़ा एवं नरवा में अतिरिक्त व्यवस्था पर जोर दिया।

शिक्षा विभाग की समीक्षा में सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों के बैंक खाता खुलने के आंकड़ों की जानकारी लिया। छात्रों के बैंक खाता खुलने में हो रही परेशानी को देखते हुए निर्देश दिया कि प्रतिदिन एक सौ विद्यालयों को टारगेट कर तीन दिनों में शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करना सुनिश्चित करें। यह काम अपरान्ह तीन बजे से शुरू करें।

उन्होंने आपूर्ति पदाधिकारी को पिछले 06 माह एवं 01 वर्ष से राशन नहीं लेने वालों की अलग-अलग सूची उपलब्ध कराने, पशु पालन विभाग को मुख्यमंत्री पशुधन योजना के लाभुकों को लाभ दिलाने, पीएम आवास का जियो टैग सहित अन्य प्रक्रिया तेजी से पूरा करने, मनरेगा से अधिकाधिक लोगों को रोजगार देने, एई और जेई को गांव गांव घूमकर गुणवत्तापूर्ण काम कराने का निर्देश दिये।

उन्होने स्पष्ट कहा कि विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें, गुणवत्तापूर्ण कार्य हो या ससमय योजनाओं की पूर्णता दोनों विषयों पर विशेष ध्यान दें।

अंचल कार्यालय को म्यूटेशन कार्य व अन्य सभी प्रकार के प्रमाण पत्र अप-टू-डेट रखने की कही गई । समीक्षा बैठक से पूर्व उपायुक्त ने पोटका प्रखंड में हाई स्कूलों में चल रहे कक्षा नौंवी व दसवीं की मासिक मूल्यांकन परीक्षा को लेकर विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का भी निरीक्षण किया।

इस दौरान एडीएम लॉ एंड आर्डर नंद किशोर लाल, जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजीव रंजन, सीओ इम्तियाज अहमद, बीडीओ निखिल कच्छप आदि उपस्थित थे।

 

---Advertisement---