सोशल संवाद/जमशेदपुर: सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रथम तल में अवस्थित भगवानजी पारीख हॉल का उद्घाटन पारीख परिवार के राज पारीख, दिनेश पारीख, किशन पारीख, रवि पारीख, स्मिता पारीख एवं परिवार के अन्य सदस्यों, चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, पूर्व अध्यक्षगणों विजय मेहता, मुरलीधर केडिया, ए.के. श्रीवास्तव, जी.आर. गोलछा, ए.के. श्रीवास्तव, निर्मल काबरा, उमेश कांवटिया, सुरेश सोंथालिया तथा विशेष रूप से उपस्थित बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी, उदितवाणी के संपादक राधेश्याम अग्रवाल के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।
अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत करते हुये बताया कि उन्होंने हॉल की स्थिति को देखते हुये इसके जीर्णोद्धार हेतु पारीख परिवार के समक्ष इसका हेतु प्रस्ताव रखा जिसे इन्होंने सहर्ष स्वीकार करते हुये इसके लिये सहमति प्रदान की इसके लिये चैम्बर परिवार के प्रति कृतज्ञता प्रकट करता है। पारिख परिवार ने नगीन भाई पारीख के सपनों को आगे बढ़ाते हुये चैम्बर के प्रति अपना कर्तव्य निभाया।
उन्होंने बताया कि पूर्व अध्यक्ष नगीन भाई पारीख चैम्बर के इतिहास में सबसे अधिक समय 10 वर्ष तक लगातार अध्यक्ष रहने वाले एकमात्र अध्यक्ष थे जिन्होंने अपने अध्यक्षीय काल में भगवानजी पारीख हॉल का निर्माण करवाया था। इसके बाद इसे 1999 में वातानुकूलित करते हुये पुनः पारीख परिवार के द्वारा जीर्णोद्धार करवाया गया। तीसरी बार इसके जीर्णोद्धार का कार्य दशहरा के बाद शुरू किया गया और 50 दिनों की अल्पावधि में इसे पूर्ण किया गया।
इस कार्य में महासचिव मानव केडिया, जीर्णोद्धार समिति के अध्यक्ष नितेश धूत, किशोर गोलछा, कार्यसमिति सदस्य अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव अनिल मोदी, भरत मकानी ने अपने पूरे लगन और मेहनत से सहयोग किया इसके लिये मैं इनको धन्यवाद देता हूं। इनके कार्यों में किसी न किसी रूप हमारे पदाधिकारियों ने भी सहयोग किया जो धन्यवाद के पात्र हैं।
उन्होंने कहा कि आज हमारे बीच हमारे पूर्व अध्यक्षगण इस उद्घाटन के मौके पर उपस्थित हैं जिनके मार्गदर्शन और आशीर्वाद तले मैं और मेरी पूरे पदाधिकारियों एवं कार्यसमिति सदस्यों की टीम कार्य कर रही है और चैम्बर को नई उंचाईयों पर ले जाने हेतु तत्पर है। आज ये सभी और आप इस पावन अवसर पर यहां उपस्थित हुये इसके लिये मैं आपसबों का स्वागत करते हुये धन्यवाद देता हूं।
पारीख परिवार की ओर इस अवसर पर संबोधित करते हुये किशन पारीख एवं स्मिता पारीख ने कहा कि हमारे पूर्वज नगीन पारीख काफी लंबे समय तक चैम्बर अध्यक्ष रहते हुये चैम्बर के हित में काफी कार्य किये यह हमारे लिये प्रेरणादायक है। आज जरूरत और बदलते समय की मांग के अनुसार आधुनिक रूप में इस हॉल का जीर्णोद्धार कराया गया है इसका श्रेय हमारे परिवार को ही नहीं इसके साथ.साथ चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका और उनके पूरी टीम को भी जाता है। जीर्णोद्धार के पश्चात् इस हॉल को व्यवसायियों और आमलोगों के लिये समर्पित करते हुये हमारे परिवार को अपार हर्ष हो रहा है।
उन्होंने कहा कि चैम्बर अध्यक्ष ने हमारे समक्ष इसका प्रस्ताव रखा और हम इस पावन कार्य को पूरा कर पाये। इसके लिये चैम्बर का पारीख परिवार आभार और शुक्रगुजार है। अध्यक्ष विजय आनंद मूनका के नेतृत्व में एक टीम के रूप में चैम्बर के पदाधिकारियों ओर कार्यसमितियों सदस्यों बहुत ही अच्छा और सराहनीय कार्य कर रही है। इससे चैम्बर मजबूत हो रहा है। व्यवसायियों के साथ.साथ शहर के आमलोगों के हित के लिये भी कार्य कर चैम्बर प्रशंसा प्राप्त कर रही है।
इस अवसर पूर्व अध्यक्षों विजय मेहता, मुरलीधर केडिया, ए.के. श्रीवास्तव एवं जी.आर. गोलछा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और नगीन भाई पारीख के साथ बिताये समय को सदस्यों के समक्ष साझा करते हुये उनके द्वारा चैम्बर के प्रति किये गये कार्यों का स्मरण किया।
इसके उद्घाटन समारोह में अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष नितेश धूत, दिलीप गोलेच्छा, महेश सोंथालिया, मुकेश मित्तल, कोषाध्यक्ष किशोर गोलछा, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, विपिन अडेसरा, सत्यनारायण अग्रवाल, भरत वसानी, बी.एन. शर्मा, आकाश मोदी, सतीश सिंह, शुभम सेन, किशन संघी, राहुल चौधरी, महावीर मोदी, राजेश मित्तल, पवन नरेडी, विष्णु गोयल, मोहित मूनका, अनंत मोहनका, राजेश रिंगसिया, अजय कांवटिया, आकाश मोदी, रमेश अग्रवाल, उमेश खीरवाल, चन्द्रकांत जटाकिया, दीपक रामुका, शिबू पारीख, जल्पा पारीख, अल्पा पारीख, मातली वोरा, शर्मिना पारीख, ईशान पारीख, प्रियांजलि पारीख, राजेश अग्रवाल, मन्नू भाई अडेसरा, दीपक टांक, कमल मकाती, बबलू अग्रवाल, सांवरमल अग्रवाल, जयेश अमीन, अभिषेक बजाज के अलावा काफी संख्या में व्यवसायी एवं उद्यमी उपस्थित थे।