सोशल संवाद/जमशेदपुर: जिले की उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर जमशेदपुर सदर की सीडीपीओ दुर्गेश चौधरी द्वारा किन्नरों के लिए एक विशेष कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में किन्नर उपस्थित होकर अपना वोटर कार्ड को आधार कार्ड के साथ लिंक कराया।
इसके साथ ही सैकड़ों की संख्या में किन्नरों ने अपना नया वोटर कार्ड भी बनाया। इस दौरान सीडीपीओ दुर्गेश नंदनी के द्वारा जिन किन्नरों का वोटर कार्ड नहीं बना था उनका फॉर्म भरवाया गया। साथ ही साथ वोटर कार्ड को आधार कार्ड के साथ लिंक करने को लेकर जागरूक किया गया। ताकि किन्नर भी सरकारी योजनाओं का लाभ ले सके। इसके साथ ही किन्नर भी अपना नया वोटर कार्ड बनाकर स्वतंत्र रूप से मतदान कर निर्वाचन में अहम भूमिका निभा सके, तथा जागरूक होकर समाज एवं राज्य हित में कार्य कर सकें।