सोशल संवाद/जमशेदपुर: परसुडीह प्रमोथ नगर में पत्नी की दहेज़ के लिए हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार टाटा मोटर्स बायसिक्स कर्मी टेंपल रोड, प्रमथनगर नियर दयामयी काली मंदिर निवासी मिंटू दत्ता को पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया है।
मृतिका के भाई पंकज पाल ने गला दबाकर हत्या प्रताड़ित करने का मामला परसुडीह थाना में मिंटू दत्ता, महादेव दत्ता, मंजू दत्ता, मनु दत्ता के खिलाफ दर्ज कराया था।
बीते 7 दिसंबर को ममता ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकी मिली थी। उसे सदर अस्पताल में लाया गया था। वहां ममता के मायका पक्ष के लोगों ने हत्या का आरोप लगाते हुए मिंटू दत्ता की पिटाई कर दी थी। ममता के परिजनों के बयान पर परसुडीह थाना में मिंटू दत्ता के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई थी।