सोशल संवाद/खरसावां (रिपोर्ट- विकास कुमार): कुचाई थाना परिसर में थाना प्रभारी विष्णु चरण भोक्ता के द्वारा KNT संस्थान में पठन-पाठन के साथ तैयारी कर रहे 30 बच्चों के बीच पुस्तक का वितरण किया गया।
वितरण के दौरान थाना प्रभारी श्री भोक्ता ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है। जीवन में शिक्षा का काफी महत्व है। बच्चे कड़ी मेहनत कर अपनी शिक्षा ग्रहण करें जिससे उनका भविष्य उज्जवल हो सके। उन्होंने कहा कि बच्चों में पढ़ने और नया कुछ सीखने की भावना पैदा करने के उद्देश्य से यहां पुस्तक का वितरण किया गया।
उन्होंने कहा कि बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए सरकार विभिन्न प्रकार की योजना चला रही है। ताकि बच्चे अपने गुणवत्ता शिक्षा हासिल कर राज्य व देश का नाम रोशन कर सकें। इस दौरान मुख्य रूप से पुलिसकर्मी व छात्र छात्राएं उपस्थित थे।