सोशल संवाद/जमशेदपुर: पोटका प्रखंड के वरीय प्रभारी सह एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंद किशोर लाल द्वारा पोटका प्रखंड सभागार में समीक्षा बैठक की गई। बैठक में प्रखंड के सभी पदाधिकारी, सभी मुखिया, पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक उपस्थित रहे जिसमें पंचायतवार विकास योजना की समीक्षा किया गया।
एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने कहा कि प्रखंड मे मनरेगा की स्थिति काफी निराशाजनक है और लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मात्र तीन माह का समय रह गया है, इसलिए सभी पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक मनरेगा मे मेहनत करें और अधिक से अधिक लोगों को रोजगार दें।
प्रखंड के 23 आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण कार्य मे पंचायत क्षेत्र मे 13 आंगनबाड़ी निर्माण का कार्य लंबित है, पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक को सख्त निर्देश दिया गया कि वह 31 दिसंबर को लंबित सभी आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कार्य पूरा करते हुये हैंडओवर कर दें। लंबित प्रधानमंत्री आवास एवं बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना का भी काम लंबित है, जिसे अविलंब पूरा कराये। पंचायत सचिव प्रतिदिन आवास के प्रगति को देखे।
उन्होंने कहा कि पीएमएवाईजी आवास प्लस के जॉब कार्ड मैपिंग का कार्य हल्दीपोखर पूर्वी, हल्दीपोखर पश्चिमी एवं तेंतला पंचायत को छोड़कर सभी पंचायत की स्थिति निराशाजनक है। पोर्टल कभी भी बंद हो सकता है। रोजगार सेवक एवं पंचायत स्वयं सेवक के साथ समन्वय स्थापित कर मैपिंग का कार्य गुरुवार शाम तक पूरा कर लें।
बैठक मे मुख्य रूप से बीडीओ निखिल गौरव कमान कच्छप, बीपीओ अभिषेक साहा एवं मंगल महतो, सहायक अभियंता अरबिंद हेंब्रोम, बीसी (पीएमएवाईजी) कानुराम मुर्मू, बीसी (पंचायती राज विभाग) सोनी कुमारी, बीपीएम (जेएसएलपीएस) मंटू मुंडा, मुखिया पानो सरदार, देवी कुमारी भूमिज, अभिषेक सरदार, दुखनीमाई सरदार, सावित्री हांसदा, ईरादेवी सिंह सरदार, बाघराय सोरेन, संगीता सरदार, जीमा सरदार आदि उपस्थित थे।