सोशल संवाद/नवादा (रिपोर्ट- विकास कुमार): नवादा जिले के नारदीगंज प्रखंड में फसल सुरक्षा योजना वर्ष 2022-23 के लिए प्रशिक्षण दिया गया। प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को आयोजित दो दिवसीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले दिन फसल सुरक्षा योजना वर्ष 2022-23 का प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रशिक्षु को एटीएम की विस्तृत जानकारी देते हुए ग्रीष्मकालीन खेत की जुताई, बीज उपचार, मिट्टी उपचार, सही बीज प्रजाति का चयन, फसल का रोटेशन एवं इत्यादि चीजों की जानकारी बारीकी से दी गई।
कार्यक्रम मुख्य रूप से मनीष कुमार सहायक तकनीकी प्रबंधक एवं चंदन कुमार, समेत सभी प्रशिक्षु ट्रेनर, कृषि समन्वयक रुंजय कुमार, चंदन कुमार, प्रीति कुमारी, किसान सलाहकार मुन्ना कुमार, मिथिलेश कुमार, छोटू यादव, प्रखंड कृषि पदाधिकारी नारदीगंज के नेतृत्व में प्रशिक्षण सफल हुआ।