सोशल संवाद/जमशेदपुर: उत्पाद विभाग की कार्रवाई में पोटका थाना अंतर्गत पिछली एवं रानीकुदर में चल रहे 06 अवैध महुआ चुलाई भट्टियों को ध्वस्त किया गया। वहीं भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया गया, इसके साथ ही भारी मात्रा में जावा महुआ समेत अवैध शराब बनाने में प्रयुक्त सामान के साथ 2 बाइक, 2 जेनेरेटर, मोबाइल, साइकिल, इलेक्ट्रिक तराजू जब्त किया गया है।
सहायक आयुक्त उत्पाद पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार पोटका थाना के सहयोग से पोटका थाना अंतर्गत पिछली एवं रानीकुदर में चल रहे 06 अवैध महुआ चुलाई भट्टियों को ध्वस्त किया गया। छापामारी के क्रम में विभिन्न अवैध उत्पाद सहित बना हुआ अवैध शराब बरामद कर जब्त किया गया तथा जावा महुआ को घटनास्थल पर विनष्ट कर दिया गया। अवैध महुआ शराब चुलाइकर्ताओं के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया।
ये हुआ है जब्त:
- जावा महुआ:- 40,800 कि०ग्रा०, 2. महुआ शराब:- 270 लीटर करीब,3. अल्युमिनियम ढेगची-18 पीस, 4. गुड़- 300 कि०ग्रा०, 5. चीनी- 350 कि०ग्रा०, 6. सूखा महुआ- 100 कि०ग्रा०, 7. 02 मोटर साईकल- यामाहा MT 150 (JH05BB-8031) एवं सुजुकी मोटरसाइकिल (JH05T-3046), 8. 02 जेनरेटर – भारत AC जेनरेटर 7.5 KVA एवं भारत -BIE-7, 8. 01काले हरे रंग का सैमसंग स्मार्ट फ़ोन, 9. 01 साईकिल एवं इलेक्ट्रिक तराजू शामिल है।