सोशल संवाद/जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ उत्पाद विभाग की की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में उत्पाद विभाग ने जिले बिरसानगर, गोविंदपुर एवं एमजीएम थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 05 अवैध महुआ चुलाई भट्टियों को ध्वस्त किया है। इसके साथ ही 38,000 किलोग्राम जावा महुआ एवं करीब 220 लीटर महुआ बरामद किया है।
उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार अवैध शराब के निर्माण एवं चौर्य व्यापार के विरुद्ध जिला उत्पाद प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त छापामारी अभियान में बिरसानगर थाना अंतर्गत लुपुंगडीह एवं हुरलुंग जंगल, गोविंदपुर थाना अंतर्गत मनपिटा जंगल एवं एमजीएम थाना अंतर्गत कालाझोर में चल रही कुल 05 अवैध महुआ चुलाई भट्टियों को ध्वस्त किया गया।
छापामारी के क्रम में बना हुआ अवैध शराब बरामद कर जब्त किया गया तथा अवैध भट्टियों के आसपास जमीन में गड़े ड्रमों में भरे जावा महुआ को विनष्ट कर दिया गया। अवैध महुआ शराब चुलाईकर्ताओं के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया। इस दौरान करीब 38,000 किलोग्राम जावा महुआ एवं करीब 220 लीटर महुआ शराब बरामद कर नष्ट किया गया।