सोशल संवाद/जमशेदपुर: मानगो थाना क्षेत्र के गोराई पथ में पिज्जा डिलीवरी करने गए डिलीवरी बॉयज के साथ मारपीट कर पिज्जा,कोल्डड्रिंक तथा रुपया छीन लेने के आरोप में मानगो पुलिस ने एक नाबालिग समेत 6 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
घटना के बाद पीड़ित प्रभजीत सिंह के द्वारा मानगो थाना में लिखित आवेदन दिया गया कि दिनांक 2 जनवरी को वो पिज्जा डिलीवरी हेतु गोराई पथ गया था। जहां पर 10-12 लड़के के द्वारा इनका पिज्जा,कोल्डड्रिंक तथा रुपया छीन लिया गया। इस संबंध में पीड़ित प्रभजीत सिंह के द्वारा मानगो थाना में मामला दर्ज कराया गया था।
थाना कांड संख्या 2/2023 दिनांक 3 जनवरी 2023 दर्ज किया गया। अनुसंधान के क्रम में घटना में शामिल अभियुक्त सूरज मुंडा, प्रदीप यादव, राहुल यादव, अमन यादव, विजय तंतुबाई समेत एक नाबालिक को गिरफ्तार कर थाना लाया गया।
आरोपियों के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर दो मोबाइल, डोमिनो पिज़्ज़ा का 10 खाली डब्बा, 500ml का पेप्सी कोल्ड ड्रिंक बरामद किया गया है। सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। सभी आरोपी समता नगर नियर शिव मंदिर थाना मांगों का रहने वाला निवासी है।