सोशल संवाद/जमशेदपुर: उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार अवैध शराब के निर्माण एवं चौर्य व्यापार के विरुद्ध जिला उत्पाद प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के छापामारी अभियान में घाटशिला थाना अंतर्गत खरस्वती एवं हुलुंग में अवैध शराब बिक्री स्थल एवं अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का उदभेदन किया गया।
इस दौरान अवैध शराब सहित ब्रांड स्टीकर, उत्पाद आसंजक लेबल (EAL), कॉर्क-ढक्कन तथा खाली बोतल बरामद कर जब्त किया गया। इस अवैध कार्य में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया।
ये हुआ है जब्त: कुल विदेशी शराब:-68.22 लीटर जिसमे 1. 999 व्हिस्की 750ml- 60 पीस (45.0 लीटर), 2. किंग्स गोल्ड व्हिस्की 750 ml (अरुणाचल प्रदेश में बिक्री के लिए)- 10 पीस (7.50 लीटर), 3. विभिन्न ब्रांड के शराब:- 15.72 लीटर, 4. बियर- 1.30 लीटर, 5. MCD No-1 का कॉर्क ढक्कन- 500 पीस, 6. MCD No-1 का स्टीकर- 100 लीफ, 7. उत्पाद आसंजक लेबल (EAL)- 40 लीफ, 8. खाली बोतल-1000 पीस शामिल है।