सोशल संवाद/चक्रधरपुर: देव संस्कृति विद्यालय, चंद्री, चक्रधरपुर में रविवार को वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ विजय सिंह गागराई विशिष्ट अतिथि खिरोद चंद्र महतो उपस्थित थे। जबकि कार्यक्रम का संचालन अंजली सांडिल कर रही थी।
मौके पर विद्यालय के प्रिंसिपल गोविन्द चंद्र महतो ने बताया कि वर्ष 2011 से 30 बच्चों के साथ स्कूल प्रारंभ होकर आज सैकड़ों ग्रामीण बच्चें संस्कार युक्त शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। इस अवसर पर स्कूल के पूर्ववर्ती छात्र श्रवण महतो (JE ) केंद्रीय जल आयोग, ज्योति महतो (Radio Operator ) प्रेमशीला महतो (GNM TMH), जगमोहन महतो (JE Rourkela Steel Plant), फिरोज महतो (Loco Pilot,CKP,Rail) को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर स्कूल के शिक्षकगण और सैकड़ों ग्रामीणों के साथ संस्था के बाबू महतो, नीतीश महतो, सत्यनारण मुंडा, कानू प्रधान, लालसिंह दोराई, सुमित प्रधान, विरसिंह सिजुई, विमल दोराई आदि मौजूद थे।