सोशल संवाद/जमशेदपुर: टाटा मोटर्स में सेना के वाहनों में एक्सल का निर्माण करने वाले लाइव एक्सल डिपार्टमेंट का वार्षिक वनभोज हुरलुंग के नदी किनारे मनाया गया। पिकनिक के दौरान कर्मचारियों ने नववर्ष पर अनुशासन, सेफ्टी के साथ हर उत्पादन लक्ष्य पूरा करने के संकल्प लिया।
इस अवसर पर टाटा मोटर्स यूनियन के डिपार्टमेंट कमिटी मेम्बर सैयद मनॉउर के नेतृत्व में टाटा मोटर्स यूनियन अध्यक्ष गुरमीत तोते, महामंत्री आर के सिंह, विभाग प्रमुख आशीष दास, पर्सनल विभाग के सुरेश शर्मा, परितोष भदौरिया, हिमाद्रि हजारिका सुभाष सिंह, स्वास्थ्य मंत्री के राजनैतिक सलाहकार जम्मी भास्कर, कोऑपरेटिव सोसायटी सदस्य अश्विनी तिवारी, सेफ्टी प्रमुख रामानुज ओझा सुपरवाइजर बबलू साव, राजीव कुमार को बुके प्रदान कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
इसके उपरांत कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कमिटी मेम्बर शैयद मनोउर ने कहा की नववर्ष में लाइव एक्सल के अनुभवी कर्मचारी सेना के वाहनों के एक्सल उत्पादन के किसी भी लक्ष्य को पूरा करने के लिये प्रतिबद्ध है। इसके उपरांत सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने एक साथ सुरुचिपूर्ण भोजन का आनंद लेकर पिकनिक मनाया।
इस अवसर पर सयैद मनोउर, जम्मी भास्कर, अश्विनी तिवारी, अनूप चक्रवर्ती, आर के प्रसाद, एस के गांगुली, संजीव निरंजन, केके तिवारी, दत्ता, नागी, आर शर्मा, पी के दास, स्यामल, जे एन सिंह, श्याम, इंद्रपाल सिंह, अमित सिंह, नागु राव, एस के सिंह सहित कई कर्मचारी एवं नेता उपस्थित थे।