सोशल संवाद/नवादा (रिपोर्ट- विकास कुमार): नवादा जिले के नारदीगंज बाजार में मोटरसाइकिल सवार युवक ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को टक्कर मार दीl जख्मी अवस्था में बुजुर्ग व्यक्ति को नारदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया हैl
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नारदीगंज प्रखंड के नारदीगंज निवासी नरेश प्रसाद चौरसिया आवश्यक कार्य से घर से बाजार आ रहे थे l तभी नारदीडीह गेट के समीप अज्ञात मोटरसाइकिल सवार युवक ने उन्हें टक्कर मार दीl इस टक्कर में बुजुर्ग व्यक्ति जख्मी हो गएl आनन-फानन में परिजनों के सहयोग से उन्हें नारदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया हैl जहां चिकित्सकों की देखरेख में इलाज जारी है।