होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
Resized Sharma Furniture Banner 2-02
previous arrow
next arrow
03 (29)
04
previous arrow
next arrow

 

अग्रवाल सम्मेलन के द्वारा दोमुहानी में खिचड़ी वितरण एवं पतंग उत्सव आयोजित, मंत्री बन्ना गुप्ता, विधायक मंगल कालिंदी समेत हजारों ने किया भोग ग्रहण

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

01 (48)
02 (50)
previous arrow
next arrow

सोशल संवाद/जमशेदपुर: झारखंड के महान पर्व टुसु एवं देश के हर हिस्से में मनाए जाने वाले त्योहार मकर संक्रांति, पोंगल, लोहड़ी, बिहू, उत्तरायण के अवसर पर पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन द्वारा ‘खिचड़ी वितरण कार्यक्रम’ का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर दोमुहानी, सोनारी में चिंतामणी हनुमान मंदिर प्रांगण में लगभग सात हजार लोगों के बीच खिचड़ी, सब्जी, खीर का वितरण किया गया।

इस अवसर पर अग्रवाल युवा मंच द्वारा पतंग उत्सव का भी आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं और युवाओं ने जमकर पतंगबाजी का लुफ्त उठाया। कार्यक्रम का सफल संयोजन सन्नी संघी और बलराम अग्रवाल ने किया।

कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, विधायक मंगल कालिंदी, भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष बिनोद सिंह, भाजयुमो जिला अध्यक्ष अमित अग्रवाल, कैट के राष्ट्रीय सचिव सुरेश सोन्थालिया, मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश रिंगसिया, चैंबर के उपाध्यक्ष महेश सोन्थालिया, भायली महिला मंडल की अध्यक्ष कविता अग्रवाल, अनिता अग्रवाल, सुरभी शाखा की संस्थापक ममता अग्रवाल, निधि अग्रवाल, मारवाड़ी सम्मेलन के जिला अध्यक्ष अशोक मोदी, अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश प्रवक्ता कमल किशोर अग्रवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, सुरेश कांवटिया, महावीर मोदी, सुरेश मोदी, सीताराम अग्रवाल, लालचंद अग्रवाल, वीरेंद्र मूनका, दीपक मित्तल, अशोक चौधरी, गोविंद अग्रवाल, दीपक पारीक, शालिनी अग्रवाल, नेहा चौधरी, सपना भाऊका, रश्मी झाझरिया, वीणा खीरवाल, सुशीला खीरवाल, गम्हरिया से बिमल अग्रवाल, अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष संदीप मुरारका, महासचिव अभिषेक अग्रवाल ‘गोल्डी’, कोषाध्यक्ष पीयूष गोयल ‘सी ए’, अग्रवाल युवा मंच के अध्यक्ष रोहित अग्रवाल, युवा मंच महासचिव महेश भाऊका, युवा मंच कोषाध्यक्ष गौरव अग्रवाल, संजय शर्मा, सुनील रिंगसिया, लड्डू मेंगोतिया, दीपक हल्दिया, मुरारीलाल अग्रवाल, लोचन मेंगोतिया, अभिषेक भालोटिया, सतीश शर्मा, मंटू अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, अजय कुमार भालोटीया, लिपु शर्मा, महेश खीरवाल, नरेश खीरवाल, उमेश खीरवाल की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

 

---Advertisement---