सोशल संवाद/नवादा (रिपोर्ट- विकास कुमार): नवादा जिले के नारदीगंज प्रखंड स्थित नारदीगंज इंटर विद्यालय के समीप पानी टंकी के प्रांगण में जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुशवाहा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें पूर्व जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव को उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया।
इसके साथ ही आगामी दिनांक 22/1/23 को नवादा के भगवानपुर गांव के दलित टोले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर जदयू कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या मौजूदगी के साथ स्वागत करने का फैसला किया है।
मौके पर विनय गुप्ता, अर्जुन यादव, मुंद्रिका प्रसाद, बबलू प्रसाद, संजय यादव, कैलाश मास्टर, सूर्य प्रकाश गुप्ता, शंकर प्रसाद सहित तमाम जदयू कार्यकर्ता उपस्थित थे।