सोशल संवाद/खरसावां (रिपोर्ट- उमाकांत कर): कुचाई प्रखंड क्षेत्र के अरुवां पंचायत भवन में गुरुवार को पंचायत की सर्वांगीण विकास के लिए मुखिया सरस्वती मींज की अध्यक्षता पर एक कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में पंचायत के विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए मुखिया श्रीमती मींज ने सभी गांव का मेटों को निर्देश देते हुए कहा कि हर गांव में प्राथमिकता के आधार पर विकास की आवश्यकता है। पंचायत के विकास के लिए सरकार द्वारा वर्तमान में चल रही योजनाओं को शीघ्रता के साथ पूरा किया जाए तथा दूरगामी योजनाओं को निर्धारित किया जाए, ताकि उसके पूरा होने के बाद पंचायत में विकास की गति को बढ़ावा मिले। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में ग्रामसभा कर योजना का चयन करना है। ताकि योजना पंजी में नामांकन कर योजना को धरातल में गति मिल सके।
मौके पर मुखिया सरस्वती मींज पंचायती राज पदाधिकारी अशोक कुमार महतो उप मुखिया गुरुचरण मुंडा,मुखिया प्रतिनिधि महेश मींज, रोजगार सेवक विकास गोप ग्राम प्रधान,वार्ड सदस्य, आदि उपस्थित थे।