सोशल संवाद/जमशेदपुर: टाटा मोटर्स ब्लड डोनेशन सेंटर में टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के कमिटी सदस्य रणविजय कुमार के 50 बार रक्तदान करने के उपलक्ष्य पर टेल्को ब्लड कलेक्शन सेंटर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर यूनियन के महामंत्री आरके सिंह, आईआर से राजीव श्रीवास्तव के साथ साथ यूनियन और प्रबंधन के काफी लोग उपस्थित हुए।
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के प्रेस प्रवक्ता नवीन सुलंकी जानकारी देते हुए बताया कि महामंत्री ने रणविजय कुमार को गुलदस्ता देकर प्रोत्साहित किया। महामंत्री ने अपने संबोधन में कहा रणविजय 50 बार रक्तदान किए हैं। इसका सीधा तात्पर्य है कि 200 लोगों को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से उन्होंने बीमारी की स्थिति में सहायता किया है। रक्तदान बहुत ही पुनीत कार्य है टाटा मोटर्स का हर मजदूर इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता है।
उन्होंने आगे कहा कि हाल के दिनों में हम लोगों ने मजदूर नेता गोपेश्वर लाल दास के जयंती के अवसर पर जो रक्तदान स्शिविर आयोजित किया उस समय यह देखने को मिला और प्रबंधन की ओर से भी लगातार इसे प्रोत्साहित करने के लिए कार्य होते रहे हैं। टाटा मोटर्स रक्तदान के क्षेत्र में हमेशा अव्वल रहा है हम आशा करते हैं यह माहौल लगातार बना रहे और हम सब इस पुनीत कार्य में सहयोग देते रहें। अंत में धन्यवाद श्री राजीव श्रीवास्तव ने किया।