सोशल संवाद/खरसावां (रिपोर्ट- उमाकांत कर): कुचाई प्रखंड कार्यालय परिसर में लगी एचडीएफसी बैंक का एटीएम पिछले दो सप्ताह से खराब होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रखंड में एक ही एटीएम होने के कारण लोगों को पैसे की निकासी में काफी सुविधा होती थी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि कुचाई प्रखंड में इससे पहले बैंक ऑफ इंडिया का भी एटीएम था। लेकिन कोविड-19 के समय से एटीएम बंद कर दिया गया। इसके बाद प्रखंड कार्यालय परिसर में एचडीएफसी बैंक का एटीएम लगाया गया।
कुचाई नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण यहां सीआरपीएफ, जैप एवं जिला पुलिस के जवान रहते हैं। वहीं एटीएम खराब होने के कारण पैसा निकासी के लिए पुलिस जवान एवं ब्लॉक कर्मी के अलावे स्थानीय लोगों को भी काफी परेशानी हो रही है।
एटीएम खराब होने से काफी संख्या में प्रतिदिन लोगों निराश होकर वापस लौट रहे हैं। स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द एटीएम को मरम्मती करने की मांग की है।