सोशल संवाद/खरसावां (रिपोर्ट- उमाकांत कर): कांग्रेस पार्टी के खरसावां प्रखंड अध्यक्ष कोंदो कुंभकार के नेतृत्व में बुधवार को चाईबासा सांसद सह झारखंड प्रदेश कमेटी के कार्यकारिणी अध्यक्ष गीता कोड़ा से मुलाकात कर पार्टी की मजबूती व क्षेत्र की जनसमस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर अवगत कराया।
वहीं सांसद गीता कोड़ा क्षेत्र की जनसमस्याओं एवं विकास पर आश्वासन देते हुए कहा कि क्षेत्र एवं जनता की विकास मेरी पहली प्राथमिकता है। क्षेत्र में किसी भी प्रकार की असुविधा समस्या जन समस्या विकास कार्य में विशेष ध्यान देकर क्षेत्र की विकास किया जाएगा।
शिष्टाचार मुलाकात में मुख्य रूप से प्रखंड अध्यक्ष कोंदो कुंभकार, शंकर लोवादा, आशीष बनर्जी, कन्हैयालाल सामाड, मधुसूदन प्रमाणिक, सूरज सामाड आदि शामिल थे।