होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

 

राजगीर पुलिस ने 5 कांडो का किया खुलासा; लूट के 2 बाइक, 4 मोबाइल, देसी कट्टा एवं तीन जिंदा कारतूस के साथ नाबालिक गैंग धराया

By Goutam

Updated on:

 

---Advertisement---

dasrath gaagrai win_
sanjiv win
previous arrow
next arrow

सोशल संवाद/नालंदा: राजगीर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप कुमार, एवं राजगीर थाना अध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गिरियक दीपनगर मनियामा रोड में गिरियक, सिलाव, राजगीर थाना अंतर्गत राहगीरों से मोबाइल, लैपटॉप, पैसा एवं मोटरसाइकिल लूट की घटना को देखते हुए पुलिस अधीक्षक नालंदा के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया।

लूटपाट करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन छापेमारी अभियान में दिनांक 17/2/23 को गुप्त सूचना के आधार पर राजगीर थाना अध्यक्ष के द्वारा संध्या गश्ती दल के साथ-साथ ग्राम बेलौर से पूरब लेदही  पुल के पास से 4 नाबालिक को लूट का समान बेचने एवं आपस में बांटने के लिए जमा हुए थे। लूट का 2 मोटरसाइकिल, 4 मोबाइल फोन, 4100 रुपया, एक लोडेड देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस के साथ निरुद्ध किया गया है।

निरुद्ध बालक की निशानदेही पर गिरियक के रैतर गांव से लूटा हुआ लैपटॉप, चार्जर, घटना में इस्तेमाल होने वाले मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया। इस संबंध में राजगीर थाना कांड संख्या104/23 दिनांक 17/2/23 धारा379/411/34भा. द.वि. एवं 25(1-B)a26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया। घटना मैं निरुद्ध विधि विरुद्ध बालक द्वारा अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है।

मौके पर राजगीर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप कुमार, राजगीर थाना अध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक, आलोक कुमार जिला सूचना इकाई, रविंद्र कुमार पावापुरी थानाध्यक्ष , राकेश कुमार सिलाव थाना अध्यक्ष, ज्ञानरंजन, चंद्रोदय प्रकाश, प्रभाकर कुमार झा, शकील अंसारी, राजा कुमार, दीवान दानिश खान, संदीप कुमार, अशोक कुमार गुप्ता एवं डी०आ०यू० टीम उपस्थित थे।

 

---Advertisement---

Related Post