सोशल संवाद/जमशेदपुर: जमशेदपुर में अब लोगों को बेहतर इलाज के लिए शहर से बाहर जाने की जरुरत नहीं है. इसके लिए शहर में अपोलो सूचना केंद्र की शुरुआत हो गई है जहां लोगों को अपोलो चेन्नई के बेहतर विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवा देंगे। शहर में इसकी शुरुआत भालूबासा स्थित बैंक ऑफ इंडिया के पास हुई है जहां लोग अपनी जांच कराने जा सकते है।
मौके पर मौजूद अपोलो चेन्नई से आए लीवर विशेषज्ञ डॉ सेंथिल जी ने बताया कि अब लोग अपोलो सेंटर में आकर इलाज करवा सकते है। हर महीने यहां अपोलो चेन्नई के विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद रहेंगे जो यहां इलाज कर सकेंगे। इसके अलावा लोग अपोयंटमेंट लेने के अपोलो सूचना केंद्र में संपर्क कर सकते है। यहां अपोलो के डॉक्टर वर्चूअल तरीके से भी परामर्श दे सकते है। अगर लोगों को अस्पताल में भर्ती होने की भी जरुरत पड़े तो वे भर्ती होकर अपना इलाज करवा सकते है।
डॉ सेंथिल बताते है कि आज के समय में सही खानपान नहीं होने पर लीवर खराब होने लगता है। सही समय पर इलाज नहीं होने पर लीवर को बदलने की भी अवश्यकता पड़ती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए यह सूचना केंद्र शुरू किया गया है, ताकि लोगों का इलाज सही समय पर हो सके और लीवर को बदलने की जरुरत ना पड़े।
उन्होंने बताया कि सूचना केंद्र में सभी बीमारियों से जुड़े विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे। अपॉइंटमेंट लेने के लिए सूचना केंद्र आ सकते है या फिर 8797559755 पर संपर्क कर सकते है।