सोशल संवाद/जमशेदपुर: आदित्यपुर पुलिस ने वरगीडीह निवासी कला चाँद गोराई की चोरी गए बाइक (जेएच 05 बीडी – 8849) को आरआईटी थाना क्षेत्र के रोड नंबर 10 स्थित हरिजन बस्ती से आनंद मांझी (28) के घर से बरामद किया है।
बाइक चोरी का खुलासा करते हुए थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि वरगीडीह निवासी कला चाँद गोराई के द्वारा बुधवार को बाइक चोरी का मामला दर्ज कराया गया था। पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुसंधान के क्रम में आरआईटी थाना क्षेत्र के रोड नंबर 10 स्थित हरिजन बस्ती से छापामारी कर मौके से आरोपी आनंद मांझी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आनंद मांझी के निशानदेही पर सालडीह बस्ती से एक और चोरी की बाइक स्पलेंडर (जेएच 05 सीडब्लू – 8849) को इचागढ़ से बरामद किया है। इसके बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
छापामारी दल में शामिल अधिकारी एवं पुलिसकर्मी में मुख्य रूप से पुलिस निरीक्षक सह आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार, पु.अ.नि. अखिलेश कुमार, स.अ.नि. सुनील उराँव, आरक्षी अशोक कुमार यादव एवं श्रवण कुमार शामिल थे।