जनसंवाद डेस्क/जमशेदपुर: टाटा मोटर्स टेक्निकल सर्विसेज के द्वारा बुधवार को टाटा मोटर्स ब्लड डोनेशन सेन्टर में मास ब्लड डोनेशन का आयोजन किया गया। जिसमें 182 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। इस रक्तदान शिविर में 50 बार रक्तदान करने वाले पीई डिवीज़न के संतोष कुमार को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह, महामंत्री आरके सिंह, आईआर हेड सौमिक रॉय, राजीव मिश्रा, प्रभाकर राव, अमय दीक्षित, पवन कुमार सिंह एवं मनोज कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे।