आदित्यपुर / Balram Panda : पिछले कई बरसों की भांति इस वर्ष भी 15 नवंबर से लेकर 18 नवंबर के बीच रोड नं- 15, आदित्यपुर-2 स्थित मैदान में आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति द्वारा आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में जन सहयोग से छठव्रती माता- बहनों के बीच 2000 चुनरी साड़ी, 2000 मिट्टी के चूल्हे, चूल्हा बनाने हेतु इंट, मिट्टी के अलावा 20000 लौकी, 50 क्विंटल आटा, आम की लकड़ी, चीनी, चावल इत्यादि का वितरण कूपन के माध्यम से किया जाएगा.
प्रेस वार्ता में पुरेंद्र नारायण सिंह ने बतलाया कि 13 और 14 नवंबर को आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति के कार्यकर्ता चयनित क्षेत्र में छठव्रती माता- बहनों के घर-घर जाकर कूपन का वितरण करेंगे. उन्होंने बतलाया कि 15 नवंबर से लेकर 18 नवंबर तक कूपन में दिए गए स्थान और समय पर पूजन सामग्री का वितरण अतिथियों के कार्यक्रमों द्वारा किया जाएगा. आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति द्वारा यह भी बताया गया कि पूजन सामग्री छठव्रती या उनके परिवार के 18 वर्ष या उससे ऊपर के ही सदस्य को कूपन के आधार पर दिया जाएगा.
पुरेंद्र नारायण सिंह ने बतलाया कि कुल्लूपतांगा छठ घाट पर श्री श्री राम मंदिर नवयुवक दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा लगाए जाने वाले शिविर में आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति भी अपना सहयोग प्रदान करेगीl एवं छठ पूजा के अवसर पर 20 नवंबर को प्रातः 7:00 बजे छठ घाट पर छोटे बच्चों के बीच कंबल का वितरण किया जाएगा. प्रेस वार्ता में पुरेंद्र नारायण सिंह के अलावे टाटा वर्कर्स यूनियन के असिस्टेंट सेक्रेटरी नितेश राज, बैकुंठ चौधरी, देव प्रकाश, संतोष कुमार शर्मा, पृथ्वी शर्मा, सौरभ कुमार गुप्ता, आशुतोष गुप्ता, अधिवक्ता संजय कुमार, बैजू यादव, अजय कुमार ठाकुर, चंद्रकांत यादव, अरविंद कुमार सिंह, सूरज देव सिंह, ओम प्रकाश सहित अन्य लोग उपस्थित थे.