जनसंवाद डेस्क/खरसावां (रिपोर्ट- उमाकांत कर): प्रखंड सभागार खरसावां में संकुल स्तरीय मुखिया के जीपीडीपी-एलएसडीजी के दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रधान माझी प्रखंड प्रमुख मनेंद्र जमुदा ने दीप प्रज्वलित कर किया।
दो दिवसीय प्रशिक्षण में प्रखंड समन्वयक खरसावां पंकज कुंभकार प्रखंड समन्वयक कुचाई मनोरंजन माझी प्रखंड समन्वयक सरायकेला भुपेंद्र महतो के द्वारा संकुल स्तरीय मुखियाओं को प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है।कि प्रशिक्षण के पश्चात सभी प्रशिक्षण प्राप्त मुखिया स्वयं के स्तर से पंचायत स्तरीय विशेष ग्राम सभा के माध्यम से जीपीडीपी एलडीजी से संबंधित विषय थीम का चयन करने में सम सक्षम हो सके ग्राम सभा पोर्टल में अपलोड करने के लिए बताया गया मनरेगा में चल रही योजनाओं के बारे में संक्षिप्त चर्चा की गई।
जिसके तहत पंचायत में साफ सफाई पीसीसी निर्माण सॉफ्ट फीट गड्ढा चापाकल निर्माण एवं मरामती नाली निर्माण सामुदायिक शौचालय बागवानी स्नान घाट तालाब में शौचालय एवं चेंजिंग रूम नाली की निकासी पेयजल कुंआ का मरामाती आंगनबाड़ी मरम्मत चबूतरा का निर्माण सामुदायिक भवन निर्माण एवं मरम्मत सामुदायिक पुस्तक भवन मरामती अन्य सम्मिलित है।
बैठक में तीन प्रखंड कुचाई खरसावां एवं सरायकेला प्रखंड के मुखिया सम्मिलित हुए। वहीं मुखिया को पंचायत को बेहतर कैसे किया जा सकता है एवं उनकी चुनौतियों के बारे में सामूहिक चर्चा की गई। जिन्हें प्रोजेक्टर के माध्यम से योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।