जनसंवाद डेस्क/पोटका: पोटका के विधायक संजीव सरदार के नेतृत्व में केरुआडुगरी टोला घोड़ांगा के ग्रामीणों का प्रतिनिमण्डल मंगलवार को जिला के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री से मिल यूसिल बादुहुंडांग परियोजना में अधिग्रहित भूमि में बसे ग्राम घोड़ांगा के मकानों को जिला भू-अर्जन द्वारा सर्वे कराने की मांग की साथ ही विधायक ने डुमरिया प्रखंड के भागाबाँधी बैंक ऑफ इंडिया के कैशियर द्वारा ग्रामीण का हाथ काट दिए जाने के मामले में कारवाई की मांग की है.
इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि यूसिल बादुहुंडांग परियोजना के वास्ते कूल 199.75 एकड़ मोजा केरुआडंगरी की रैयती भूमि को यूसिल के द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से अधिग्रहण 2005-06 में किया गया था.अधिग्रहित भूमि में बसे मौजा घोड़ांगा को भी तत्कालीन समय मे जिला भू अर्जन कार्यालय के द्वारा सर्वे किया गया पर टोला घोड़ांगा के पुराने मकानों के अलावे कुछ नए अवैध मकानों का अतिरिक्त निर्माण किये जाने के कारण अधिग्रहण नही किया जा सका.
इसके बाद कई बार ग्रामीणों ने यूसिल प्रबंधन से आग्रह किया कि घोड़ांगा में पुनः सर्वे करा वास्तविक पुराने मकानों का अधिग्रहण किया जाय.ग्रामीणों ने शेष बचे रैयती एवं सरकारी भूमि का सर्वे के उपरांत अवस्थित मकानों के मूल्यांकन की मांग की है ताकि यूसिल प्रबंधन गाँव का अधिग्रहण कर सके.