जनसंवाद डेस्क/खरसावां (रिपोर्ट- उमाकांत कर): कुचाई थाना क्षेत्र के पोंडाकाटा गांव निवासी आईटीबीपी जवान शैलेन्द्र उरांव छुट्टी से घर वापस आने के दौरान लापता है.जवान के घर नहीं पहुंचने से परिजन काफी परेशान है.
इस संबंध में आइटीबीपी जवान शैलेंद्र उरांव की पत्नी दिव्या तिर्की ने कुचाई थाना में गुमशुदा होने का मामला दर्ज कराया है. इस दौरान उन्होंने बताया कि उनके पति शैलेंद्र उरांव विगत 6 दिसंबर को अपने बटालियन असम से छुट्टी लेकर घर के लिए निकला था. लेकिन अभी तक वह घर नहीं पहुंचा है.वही उनका फोन भी स्विच ऑफ बता रहा है.साथ ही उनका कुछ सामान बैग,पर्स आदि सामान ट्रेन में ही पाया गया.
जहां संतरागाछी के जीआरपीएफ जवानों ने सामान जप्त कर मुझे सूचना दी.इसके बाद से काफी खोजबीन की जा रही है,लेकिन कहीं पता नहीं मिल पा रहा है.जिससे परिवार के लोग काफी परेशान हैं.