जनसंवाद डेस्क/जमशेदपुर: रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी और राजस्थान सेवा सदन अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान सेवा सदन अस्पताल जुगसलाई का 1 लाख डॉलर के सहयोग से अपग्रेडेशन प्रोजेक्ट पूरा किया गया है। इसमें कई नयी सुविधाओं को जोड़ा गया है।
गुरुवार को इसका उदघाटन रोटरी डिस्ट्रिक 3250 के पूर्व डिस्ट्रिक गवर्नर संजीव कुमार ठाकुर और विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी ने किया। मौके पर पूर्व विधायक कुणाल सारंगी ने कहा कि राजस्थान सेवा सदन अस्पताल में इन उपकरणों के लगने के बाद टीएमएच अस्पताल का भार कम होगा और जरूरतमंद लोगों को रियायत दरों पर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
अस्पताल के अपग्रेडेशन के तहत नयी सुविधाओं के बारे में रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी की पूर्व अध्यक्ष निकिता मेहता ने बताया कि अस्पताल में 40 बेड, दो डायलिसिस यूनिट, दो वेटिलेटर, दो इनक्यूबेटर, एक डेफिब्रिलेटर, एक डिजिटल एक्स-रे यूनिट, चार सीरिंज पंप, दो माॅनिटर लगाये गये हैं. मरीजों को इन सुविधाओं का लाभ आगामी कुछ दिनों से मिलने लगेगा।















