जनसंवाद डेस्क/खरसावां (रिपोर्ट- उमाकांत कर): कुचाई के प्रखंड संसाधन केंद्र में शुक्रवार को प्रखंड के सभी उत्क्रमित विद्यालय उत्क्रमित उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय एवं नव प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, प्रधान शिक्षक, शिक्षिकाओं का मासिक गुरु गोष्ठी प्रभारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी संजय कुमार जोशी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में बीइईओ के द्वारा सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को निर्देश देते हुए कहा कि प्रयास कार्यक्रम का नियमित संचालन संबंधित प्रतिवेदन, साप्ताहिक मूल्यांकन के तहत की जा रही गतिविधियों से संबंधित प्रतिवेदन, नामांकित छिजीत बच्चों की सूची, छात्र-छात्राओं का आधार बैंक खाता उपलब्ध संबंधित प्रतिवेदन, नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत असाक्षर की सूची उपलब्ध उल्लास वेप पर अपलोड करने संबंधित प्रतिवेदन, विद्यालय समिति अनुदान राशि खेल सामग्री का क्रय संबंधित उपयोगी, विद्यालय स्वास्थ्य एवं स्वच्छता कार्यक्रम का मासिक प्रतिवेदन लिंक पर अपलोड करना सुनिश्चित, सीटी बजाओं अभियान से संबंधित प्रतिवेदन सुनिश्चित, पोषण वाटिका का निर्माण से संबंधित प्रतिवेदन समावेशी शिक्षा, रसोईया के आधार एवं बैंक खाता की छाया प्रति उपलब्ध कराने से संबंधित जैसे विभिन्न विषय पर दिशा निर्देश दिया।
साथ ही शिक्षक शिक्षिकाओं को बीइईओ ने विद्यालय की साफ सफाई बच्चों की गुणवत्ता शिक्षा एवं विद्यालय पर डिसिप्लिन की उपयोग पर विशेष निर्देश दिया।
बैठक में मुख्य रूप से बीइईओ संजय कुमार जोशी, बीपीओ नाथो महतो, लेखापाल कृष्णा महतो, फिजियोथैरेपी आदित्य कुमार सभी बीआरपी, सीआरपी एवं शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे।