जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): युवा कांग्रेस के प्रति निष्ठा एवं लगातार सक्रियता को देखते हुए भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सह झारखंड प्रदेश के युवा प्रभारी इशिता सेढा के सहमति से प्रेमेंद्र कुमार मिश्रा को सरायकेला खरसावां जिला के युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
इस दौरान प्रेमेंद्र कुमार मिश्रा ने भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सह झारखंड प्रदेश के युवा प्रभारी इशिता सेढा एवं झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अभिजीत राज का अभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है।मैं उस पर पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा पूर्वक कार्य करूंगा। साथ ही संगठन को और मजबूती मिले इसके लिए ज्यादा से ज्यादा युवाओं को पार्टी से जोड़ा जाएगा।