जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): खरसावां विधायक दशरथ गागराई को उनके आवास में बुधवार को झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा ने एक ज्ञापन सौंपा। पारा शिक्षकों के द्वारा सौपे गए ज्ञांपन में वेतनमान एवं राज्यकर्मी का दर्जा देने, कर्मचारी भविष्य निधि से आच्छादित करने, आकलन परीक्षा के त्रुटियों को ठीक करने, आंदोलन में हुए केस को वापस लेने आदि मांग की गई। ज्ञापन सौंपा के बाद खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने आश्वस्त किया है कि इनके मांगों को सक्षम प्राधिकार तक पहुंचाया जाएगा।
इस दौरान मुख्य रूप से रूद्र प्रताप महतो,भोलानाथ गोप,करम सिंह मुंडा,कार्तिक महतो,विरेन्द्र सोय,सत्य प्रकाश महतो,विजय लेंका साकेत सेखर अतुल चंद्र महतो,सुनील पान,मंगल सिंह मुंडा,आदि उपस्थित थे।