जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): खूंटपानी के बडाचिरू मैदान पहुचकर खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने ग्रामीणों संग बैठक किया गया। इस मौके पर स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक का गर्म जोशी के साथ माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा विधायक को पेयजल, पेंशन, सड़क, शौचालय, सोलर जलमिनार, क्लब भवन की मरम्मती, राशन कार्ड, डीप बोरिंग आदि समस्याओं से अवगत कराया गया।
विधायक ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि बहुत जल्द ही हर समस्याओं का समाधान किया जाएगा। साथ ही सरकार के द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। मौके पर श्री गागराई ने कहा कि सुदूरवर्ती नक्सल क्षेत्र का विकास हेंमत सरकार का उदेश्य है। सुदूरवर्ती गांवो के विकास के प्रति सरकार गंभीर है। इसके लिए हेमंत सरकार गांवों में आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि 50 वर्ष से अधिक उम्र के सभी के महिलाओं को पेंशन योजना से जोड़ा जा रहा है। राज्य में यूनिवर्शल पेंशन योजना लागू कर दी गई है। इसके अलाव गरीबों के कल्याण कई योजना चलाई जा रही है। सरना स्थलों की घेराबंदी, गांव में जनजातीय भवन का निर्माण सहित सड़क,पुल पुलियों का निर्माण किया जा रहा है। श्री गागराई ने कहा कि जनता से किया गया वादा पूरा किया जा रहा है। विधायक ने झामुमों कार्यकर्ताओं को सरकार की जन कल्याकारी योजनाओ जन-जन तक पहुचाने की अपील की है।
इस बैठक में मुख्य रूप से विधायक दशरथ गागराई, बांसती गागराई, डिम्बू तियु, रंजनी बानरा, दुर्गाचरण पाडिया, बबलू गोडसोरा, जयसिंह पुरती, सतीश पुरती, मरकुश लेयागी, जयश्री बानरा, राहुल गोप, रायमुनी काडेयांन आदि उपस्थित थे।