जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): खरसावां प्रखंड के अंतर्गत नारायणबेडा, टांकोडीह, हुडागंदा, नवाडीह, बिरूजारा, रिडिंग, जोटोडीह में कई योजनाओं का उदघाटन और शिलान्यास किया गया। योजनाओ का विधिवत शिलान्यास और उदघाटन खरसावां विधायक दशरथ गागराई की पत्नी सह समाजसेवी बांसती गागराई, जिला परिषद सदस्य कालीचरण बानरा, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गोप आदि के द्वारा किया गया।
मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सृदृढीकरण योजना के तहत 1.47 करोड़ की लागत से खरसावां प्रखंड के अंतर्गत दो किलोमीटर लम्बाई रिडिंग से चुरकाडीह तक पथ का सुदृढीकरण का कार्य शिलान्साय किया गया। इसके अलावे विधायक योजना के तहत 3‐25 लाख की लागत से खरसावां के नारायणडीह में स्नान घाट, नवाडीह में 5.82 लाख की लागत से पीसीसी पथ निर्माण कार्य, बिरूजारा में 3‐87 लाख की लागत से गांधी चबुतरा एवं शेड निर्माण, जोटोडीह में 3.87 लाख की लागत से गांधी चबुतरा एवं शेड निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।
जबकि विधायक निधि से 3.25 लाख की लागत से टांकोडीह में निर्मित स्नान घाट निर्माण कार्य, अनुसूचित जाति अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग झारखंड सरकार के द्वारा खरसावां नारयणबेडा में 12.72 लाख की लागत से निर्मित आदिवासी संस्कृति एवं कला केन्द्र भवन एवं 18.73 लाख की लागत से खरसावां के पुराना हुडागंदा में जाहेरास्थान घेराबंदी निर्मित निर्माण कार्य का विधिवत उदघाटन किया।
मौके पर श्रीमति गागराई ने कहा कि क्षेत्र के विकास के साथ लोगों की सेवा करना प्राथमिकता है। विधानसभा क्षेत्र के सभी जर्जर एवं कच्ची सड़कों का कायाकल्प किया जा रहा है। क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सरकार का लक्ष्य है। कोई भी गांव विकास की रोशनी से अछूता नहीं रहेगा। सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के सभी वर्गों के लोगों तक पहुंचे। इसके लिए लोगों की मदद करता रहता हूं। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े हर व्यक्ति का समुचित विकास कर उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाना लक्ष्य है।
इस दौरान मुख्य रूप से समाजसेवी बांसती गागराई, जिप कालीचरण बानरा, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गोप, अनुप सिंहदेव, अरूण जामुदा, अजय सामड, साधुचरण सोय, रानी हेम्ब्रम, कोन्दो कुभंकार, बबलु हेम्ब्रम, धनु मुखी आदि उपस्थित थे।