होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

11
12
13
previous arrow
next arrow

 

गम्हरिया स्थित जगन्नाथपुर में दो पक्षों के बीच न्यायालय के आदेश की अवहेलना करने के कारण हुई विवाद, पहुंची पुलिस की टीम।

By Aman Kumar Ojha

Published on:

 

---Advertisement---

sachdeva
sachdeva
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, सरायकेला/गम्हरिया(अमन कुमार ओझा): सरायकेला खरसावां जिला के गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बोलाईडीह रोड संख्या 12बी में न्यायालय के आदेश की अवहेलना करने के कारण दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गई। जानकारी देते हुए बताया गया की रोड संख्या 12 बी के रहने वाले कमलेश मिश्रा एवं हरेंद्र मिश्रा के बीच रास्ते को लेकर विवाद हुआ। इसके पश्चात विवाद बढ़ता चला गया तो राजेश मिश्रा एवं कमलेश मिश्रा सरायकेला सिविल कोर्ट की शरण में गए। जहां लगभग 6-7 वर्ष केस लड़ने के उपरांत न्यायालय का फैसला उनके हक में आया। जिसमें उक्त रास्ते को कमलेश मिश्रा द्वारा रास्ते को इस्तेमाल करने एवं दूसरे पक्ष के द्वारा रास्ते में किसी प्रकार के खिड़की और छज्जे को नहीं निकालने का आदेश पारित किया गया। उसके पश्चात दूसरे पक्ष के द्वारा न्यायालय का आदेश जारी होने के बावजूद निर्माण हो रहे दीवार पर सुबह-सुबह जबरन खिड़की के लिए दीवार को हरेंद्र मिश्र एवं अशोक यादव सपरिवार तोड़ने लगे, और प्रथम पक्ष के साथ विवाद किया जाने लगा।

सूचना मिलते ही गम्हरिया थाने की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची एवं विवाद को शांत करवाने का प्रयास किया, लेकिन दूसरे पक्ष के द्वारा न्यायालय के आदेश को नहीं मानने का दावा किया जाने लगा। वहीं उन्होंने कहा कि वे लोग भी इस आदेश के खिलाफ न्यायालय जाएंगे। मौके पर प्रभारी मुखिया के प्रतिनिधि मनीष कुमार, अशोक यादव, प्रताप गुप्ता, अनय सिंह, सुरेश प्रसाद, प्रमोद पाठक, एवं अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

 

---Advertisement---

Leave a Comment