जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): भाजपा में शामिल होने के बाद पूर्व सीएम चंपाई सोरेन रविवार को पहली बार सरायकेला-खरसावां जिला में पहुंचे. सरायकेला के कांड्रा पहुंचने पर चंपाई सोरेन के स्वागत में पूर्व विधायक मंगल सोय, जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे. इस दौरान उमड़ी भारी भीड़ में मंगल सिंह सोय पॉकेटमारी के शिकार हो गए.
बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने मंगल सोय के पिछे के पॉकेट से पर्स उडा लिया. मंगल सोय के अनुसार पॉर्स में पांच हजार रुपये के साथ साथ आधार कार्ड, झारखंड विधान सभा से निर्गत पूर्व विधायक का आई कार्ड, एटीएम कार्ड था. उन्होंने बताया भीड़ में किसने पॉकेटमारी की,इसका पता नहीं चल सका.