जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): आदित्यपुर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त नेतृत्व में जिला स्वीप कोषांग की टीम द्वारा उत्क्रमित मध्य विधालय मुटूगोडा मतदान केंद्र संख्या-10 अंतर्गत पीवीटीजी परिवार के सदस्यों के लिए बिरहोर टोला वीरगामडीह एवं उत्क्रमित मध्य विधालय सेरेगंदा के मतदान केंद्र संख्या-34 अंतर्गत बिरहोर टोला जोडासाजम में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया किया गया।
वही कुचाई प्रखंड अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों में स्वीप कार्यक्रम के तहत चुनाव पाठशाला एवं बूथ जागरूकता समूह (बीएजी) के माध्यम से घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के सफलता हेतु प्रचार सामग्री, बैनर, पोस्टर सहित निर्वाचन कोषांग, प्रखंड और अचल कार्यालय के सबधित कर्मी, वीएसओ स्वयं सेवक शामिल हुए।