जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): सरायकेला खरसावां जिला संगठन के द्वारा खरसावां प्रखण्ड अन्तर्गत बुरुडीह गाँव स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरुडीह में “भारत स्काउट एंड गाइड” प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कराया गया।
उक्त चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में बच्चों को प्रार्थना, झंडा गीत, नियम प्रतिज्ञा, प्राथमिक उपचार, रस्सी की जानकारी, टेंट लगाना,भोजन बनाना, झंडे का उचित सम्मान एवं अनुशासन के बारे में बच्चों को बताया गया।
शिविर का समापन कल हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला परिषद के सदस्य कलीचरण बानरा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करना और उन्हें जीवन के मुख्यधारा से जोड़ने की प्रयास की सराहना की ।
प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र महतो ने बताया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास के साथ-साथ देशभक्ति की भावना उनमें जागृत करना है। मौके पर उपस्थित बुरुडीह के मुखिया रैबारी मांझी,पंचायत समिति सदस्या सुनीता महतो,युवा सामाजिक कार्यकर्ता हेमसागर प्रधान आदि ने भी समारोह को संबोधित किया। इस अवसर पर अतिथियों के हाथों से प्रतिभगी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरुडीह के प्रशिक्षण शिविर में बच्चों को हरेंद्र कुमार प्रजापति ने प्रशिक्षण दी जो जिला संगठन आयुक्त भारत स्काउट एंड गाइड सरायकेला से जुड़े हुए है। शिविर के सफल आयोजन में प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र महतो,शिक्षक प्रदीप कुमार महतो,मनोज पाण्डेय,तुषार कांति महतो,प्रशांत कुमार प्रधान,ब्रजकिशोर कुमार बेदिया,नील मोहन महतो,लक्ष्मण कुमार साहू,छंदारानी माजि,मौसमी दास, स्वागत सिंह,लवली कुमारी, अनिशा लकड़ा,संध्या प्रधान,सुमित्रा महतो आदि ने अहम योगदान दिए।