जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): कुचाई प्रखंड क्षेत्र के छोटासेगोई पंचायत अंतर्गत किताकुटी फुटबॉल मैदान में केएफसी क्लब के तत्वावधान में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में कल 20 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का फाईनल मैच में गांडूदिरी फुटबॉल क्लब को हरा कर साई बाबा एफसी भुरकुंडा की टीम विजेता बनी।
प्रतियोगिता के समापन समारोह में पहुंचे स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता के विजेता साई बाबा एफसी भुरकुंडा की टीम को 17 हजार,उप विजेता गांडूदिरी फुटबॉल क्लब को 11 हजार,तीसरे स्थान पर बुरुनलिता एफसी को 5500 रुपए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया.जबकि चौथे व पांचवें स्थान पर रहे ब्लैॉक लेवल क्लब ढीपासाई व बेलबेडा एफसी को पांच-पांच हजार रुपये नगदी राशि के साथ पुरस्कृत किया गया।
समापन समारोह पहुंचे विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि जिस तरह दिमाग का सही विकास के लिए शिक्षा जरूरी है उसी तरह शारीरिक विकास के लिए खेल महत्वपूर्ण है।खिलाड़ी खेल के क्षेत्र में भी अपना भविष्य बेहतर बना सकते हैं । उन्होंने कहा स्वस्थ शरीर और दिमाग को विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।खेल के विकास के लिये लगातार कार्य कर रहे हैं उन्होंने कहा कि खिलाड़ी खेल के क्षेत्र में भी अपना करियर बना सकते हैं।
मौके पर धर्मेंद्र मुंडा, करम सिंह मुंडा, भरत सिंह मुंडा, राहुल सोय, अर्जुन कृष्णा, बलराम, उमाशंकर, पप्पु, रामकृष्ण, जारका, नरेश मुंडा, राम रतन थे।