खरसावा / Umakant Kar : कुचाई प्रखंड क्षेत्र के रूगुडीह पंचायत व रोलाहातु पंचायत से 31 जनवरी को पंचायत सचिव अशोक महतो के सेवानिवृत्त होने से रूगुडीह व रोलाहातु पंचायत का प्रभार पंचायत सचिव हरे कृष्ण प्रधान को दिया गया है. परंतु विगत तीन महीने से रुगुडीह व रोलाहातु पंचायत का सरकारी कार्य नहीं हो अपने से सरकारी काम के अलावे पंचायत के अन्य कार्य भी ठप पड़ा हुआ है. जिससे रुगुडीह व रोलाहातु पंचायत के ग्रामीण काफी परेशान है. रुगुडीह पंचायत के मुखिया करम सिंह मुंडा ने एक प्रेस बयान जारी करते हुए कहा है कि रुगुडीह व रोलाहातु पंचायत में प्रभार लिए पंचायत सचिव हरे कृष्ण प्रधान के द्वारा लापरवाही व अनदेखी के कारण सरकारी कार्य ठप पड़ा हुआ है.
साथ ही सरकारी काम में काफी बाधित हो रही है।जिससे पंचायत के जनता को काफी परेशानी की सामना करना पड़ रहा है. मुखिया करम सिंह मुंडा ने बताया कि रूगुडीह पंचायत व रोलाहातु पंचायत से एकलव्य आश्रम विद्यालय एवं जवाहर नवोदय विद्यालय के परीक्षा में छात्र-छात्राएं पास व उत्तीर्ण हुए हैं। जिसका विद्यालय में नामांकन के लिए जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता हो रही है. पंचायत सचिव के लापरवाही से बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा है. जिससे एकलव्य आश्रम विद्यालय एवं जवाहर लाल नवोदय विद्यालय में नामांकन के लिए बच्चे परेशान हैं. मुखिया ने कहा कि रुगुडीह व रोलाहातु का पंचायत सचिव हरे कृष्ण प्रधान का प्रभार लिए लगभग तीन माह होने जा रहा है परन्तु रुगुडीह व रोलाहातु पंचायत में सरकारी कार्य के अलावे अन्य सभी कार्य बाधित पड़ा हुआ है. वहीं बच्चों का दोनों पंचायत में जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत नहीं हो रहा है. साथ ही पंचायत सचिव हरे कृष्ण प्रधान ने अपने पुराना पंचायत कार्यालय में ही सेवा दें रहें हैं. जिससे दोनों पंचायत कार्यालय में काम प्रभावित हो रहा है.