राँची / Umakant Kar: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को झामुमो का केंद्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने बधाई दी है. विधायक दशरथ गागराई ने रांची में मुख्यमंत्री से मिलकर बधाई दी. विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि गुरुजी ने चार दशकों तक पार्टी का नेतृत्व कर झारखंड के निर्माण और सामाजिक न्याय की लड़ाई में ऐतिहासिक भूमिका निभाई है. इससे पूर्व हेमंत सोरेन 2015 से पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष की भूमिका निभा रहे थे.अब पार्टी की बागडोर औपचारिक रूप से उनके हाथों में सौंप दी गई है.उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पार्टी ओर सशक्त बन कर उभरेगी.
उन्होंने कहा कि पार्टी के नये केंद्रीय अध्यक्ष हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड में नए कीर्तिमान स्थापित किए जाएंगे. साथ ही पार्टी का दायरा क्षेत्रीय दल से राष्ट्रीय दल की ओर बढ़ेगा.वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पार्टी का केंद्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर खरसावां विधानसभा क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं में भी काफी हर्ष देखी जा रही है।