खरसावां / Umakant Kar : बुधवार को कांग्रेस पार्टी की बैठक कुचाई आम बगान में प्रखंड अध्यक्ष फागु मुंडा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रुप से प्रखंड पर्यवेक्षक कैलाश महतो व सांसद प्रतिनिधि मानसिंह मुंडा उपस्थित हुए. सांसद प्रतिनिधि मानसिंह मुंडा ने कहा कि यह संगठन सृजन का उद्देश्य पार्टी को संगठनात्मक रूप से और मजबूत बनाना है. जिला से लेकर प्रखंड नगर एवं पंचायत स्तर पर कांग्रेस संगठन को गतिशील बनाना है. इसके लिए सभी कांग्रेसियों को प्रयास करने की जरूरत है.
कार्यक्रम को व्यापक स्तर पर लागू करना है. इसके लिए जमीनी कार्यकर्ताओं को पार्टी में जिम्मेदारी सौंप जाएगी ऐसे लोग कांग्रेस की नीति एवं सिद्धांतों को आमजन के बीच कांग्रेस पहुंचने का काम करेंगे संगठन सृजन के माध्यम से प्रत्येक पंचायत एवं वार्ड स्तर पर समिति का गठन किया जाएगा जिसमें सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी उन्होंने संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा करते हुए पार्टी के आगामी कार्यक्रमों के संबंध में जानकारी दी. पार्टी की ओर से चलाये जा रहे संगठन सृजन 2025 पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए सफल बनाने का निर्णय लिया गया.संगठन में हर वर्ग के लोगों को जोड़ते हुए बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया.
बैठक में संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की गयी.बैठक में प्रखंड समिति का भी विस्तार करते हुए अनुमोदन हेतु जिला समिति के पास भेजा गया. प्रखंड समिति में करन हेंब्रम व सुमित महतो को उपाध्यक्ष, नाजिर मुंडा, मनोज कुमार मुंडा, राजीव महतो, दांसर बोदरा, सोनाराम बोदरा, जोहन पुर्ति, बागुन मुंडा, सचिन सुंडी व ठाकुर प्रमाणिक को महासचिव मनोनित किया गया. बैठक में मुख्य रुप से सांसद प्रतिनिधि मान सिंह मुंडा,कृष्णा चंद्र सोय, गोपाल चंद्र सोय, देवेंद्र सोय, सुमित महतो, रतन मुंडा, श्याम लाल सोय, महेश्वर उरांव, गुलाव मुंडा, बागुन मुंडा आदि उपस्थित थे.