होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

11
12
13
previous arrow
next arrow

 

खरसावां : खूंटपानी के 137 आंगनबाड़ी सेविकाओं को मिला स्मार्टफोन, खिले चेहरे, बच्चों की पहली पाठशाला है आंगनवाड़ी केंद्र, सरकार बना रही है बेहतर : गागराई…

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

sachdeva
sachdeva
previous arrow
next arrow

खरसावां /Umakant Kar : खूंटपानी प्रखंड कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन कर विधायक दशरथ गागराई के हाथों 137 आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका के साथ साथ महिला पर्यवेक्षिकाओं में स्मार्टफोन का वितरण किया गया. विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि वर्तमान में आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों की पहली पाठशाला है. इन केंद्रों में बच्चों को पोषणयुक्त भोजन के साथ साथ शिक्षा का बुनियादी ज्ञान भी दी जाती है. इसे सरकार बेहतर बनाने की दिशा में कार्य कर रही है. विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से संचालित योजनाओं, सेवाओं एवं गतिविधियों में डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा दिया जा रहा है. सेविकाओं पर आंगनबाड़ी केंद्र के बेहतर संचालन के लिए बड़ी जवाबदेही है.स्मार्टफोन से उन्हें कार्य करने में सुगमता होगी.

वहीं, श्री गागराई ने सेविकाओं से सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर कार्य करने तथा राज्य को विकास के पथ पर आगे ले जाने में अपना पूरा सहयोग देने की अपील की.प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने कहा कि स्मार्ट फोन से सेविकाएं आंगनबाड़ी केंद्रों में संचालित गतिविधियों तथा कार्यों से संबंधित हर दिन की विवरणी और रिपोर्ट को आसानी से तैयार करने के साथ सुरक्षित भी रख सकेंगी. उन्हें कार्य में सहुलियत होगी. मालूम हो कि आंगनवाड़ी सेविकाओं को दिये गये स्मार्टफोन में विभाग के कई महत्वपूर्ण ऐप पहले से इंस्टॉल हैं. वह पोषण ट्रैकिंग, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से जुड़े निबंधन व आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की उपस्थिति सहित कई अन्य कार्यों की रियल टाइम डेटा इंट्री कर सकेंगी. इससे सेविकाओं द्वारा किये गये कार्यों की रियल टाइम मॉनिटरिंग हो सकेगी. मौके पर बासंती गागराई, जिप सदस्य यमुना तियू,अंचल अधिकारी फुलेश्वर साव, महिला पर्यवेक्षिका गीता देवी, बिरसा तियू, आनंद दास, गुरूचरण सोरेन समेत काफी संख्या में आंगनवाड़ी सेविका मौजूद थे.

 

---Advertisement---

Related Post

Leave a Comment