खरसावां / Umakant Kar: कुचाई प्रखंड सभागार में शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु चरण देवगम के अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति का एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में बैंक से जुड़े विभिन्न समस्या की समीक्षा करते हुए महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया गया. बैठक में बीडीओ साधुचरण देवगम ने सभी शाखा प्रबंधक को निर्देश देते हुए कहा कि योग्य लाभुकों को समय पर केसीसी ऋण देने एनपीए खाता धारकों का ओटीएस करने सभी केसीसी आवेदकों का मोबाइल आधार से लिंक करने 40 हजार से ऊपर केसीसी लाभुकों का सर्टिफिकेट केस करने का निर्देश दिया गया.
साथ ही आम लोगों से जुड़े हुए मामलों का निर्धारित समय पर ही निष्पादन करने को कहा गया।ताकि लोगों का काम सही समय पर हो सके। वहीं बीडीओ साधुचरण देवगम ने पीएम आवास आबुआ आवास वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन जैसे लाभकों की ससमय कार्य कर निष्पादन करने के अलावे बैंक ग्राहकों के साथ सरल भाषा की उपयोग कर अच्छे व्यवहार के साथ कार्य निर्देश दिया गया. बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ साधुचरण देवगम अंचल अधिकारी सुषमा सोरेन एलडीएम वरूण चौधरी उप प्रमुख सुखदेव सरदार बीपीओ कुंदन बाजपेई बीपीएम रमेश द्विवेदी बीएओ लिबनुस हेंब्रम बीटीएम राजेश कुमार प्रभारी कल्याण पदाधिकारी दीपनाथ मार्डी प्रखंड कोऑर्डिनेटर पंकज कुंभकार आवास कोऑर्डिनेटर बिना बांकिरा प्रखंड लिपिक सुनीता सिंह बैंक शाखा प्रबंधक पिंटु रवि नवीन टोपो समेत आदि बैंक शाखा प्रबंधक व कर्मचारी उपस्थित थे.















